सीखे Youtube Se Paise Kaise Kamaye | और लाखों रुपये कमायें

Youtube Se Paise Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तों आज का यह पोस्ट Youtube Se Paise Kaise Kamaye बहुत ही ज्यादा लाभदायक होने जा रहा है. उन लोगों के लिए जो लोग Youtube Se Paise Kamna चाहते हैं. तो दोस्तों यदि आप भी चाहते हैं. जानना कि आखिर Youtube Se Paise Kaise Kamaye. तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए. दोस्तों इस पूरे पोस्ट में मैं आपको लगभग व सभी तरीके बताऊंगा. जिनके द्वारा आप Youtube Se Paise Kaise Kamaye इसको आसानी से समझ सकते हैं. और जान जाएंगे तो दोस्तों इस पोस्ट को शुरू करते हैं.

दोस्तों इस पोस्ट को शुरू करने से पहले. हमें Youtube के बारे में जानना होगा आज के दौर में Youtube को कौन नहीं जानता. परंतु फिर भी मैं कुछ Youtube के बारे में एक संक्षिप्त परिभाषा देना चाहूंगा. दोस्तों Youtube ek वीडियो ब्रॉडकास्टिंग प्लेटफार्म है. जहां पर एक आम आदमी भी यदि अच्छा वीडियो बनाने में सक्षम है. तो वह अपने वीडियो को पूरे विश्व में इस प्लेटफार्म के द्वारा ब्रॉडकास्ट कर सकता है. तो दोस्तों बहुत ही आसान शब्दों में कहा जाए तो Youtube एक प्लेटफार्म है. जिसके द्वारा हम अपने वीडियो को लोगों के समक्ष आसानी से शेयर कर सकते हैं. तथा अपने किसी भी प्रोडक्ट अथवा सर्विस का प्रचार भी कर सकते हैं.

Youtube Se Paise Kaise Kamaye | Youtube से पैसे कैसे कमाये

यूट्यूब से हम क्या-क्या कर सकते हैं ?

दोस्तों Youtube के द्वारा हम वीडियो को शेयर कर सकते हैं. अपने किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट बिजनेस अथवा. किसी भी तरह की सर्विस का प्रचार व प्रसार कर सकते हैं. दोस्तों Youtube में हम अच्छी सी अच्छी जानकारियां प्राप्त भी करते हैं. आज के दौर में Youtube के द्वारा बहुत से बच्चे पढ़ाई में भी कर रहे हैं. तथा बहुत से शिक्षक यूट्यूब के द्वारा बच्चों को पढ़ाई भी कर आ रहे हैं. हम यूट्यूब से काफी सारी चीजें आसानी से घर बैठे सीखते भी हैं. तथा यदि हम सिखाने में सक्षम हैं. तो हम लोगों को इसके द्वारा सिखा भी रहे हैं.

Youtube Se Paise Kaise Kamaye ?

दोस्तों शुरू करते हैं. यह जाने का कि आखिर हम Youtube Se Paise Kaise Kamaye. मैं आपको नीचे कुछ चुनिंदा तरीके बता रहा हूं. जिनके द्वारा आज के समय में बहुत सार You-tuber  पर यूट्यूब पर कमाई कर रहे हैं. और यदि आप भी चाहते हैं. YouTube पर कमाई करना. तो आपको भी इन्हीं तरीकों में से कुछ का प्रयोग अपने यूट्यूब चैनल पर अवश्य करना चाहिए.

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम

दोस्तों आप यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बनकर. बहुत ही आसानी से यूट्यूब के द्वारा पैसों को कमा सकते हैं. इस तरीके में यूट्यूब हमारे बनाए हुए वीडियो के मध्य में अपने एडवरटाइजमेंट विज्ञापन को दिखाकर पैसा कमाता है. और उन पैसों का कुछ हिस्सा हमें अर्थात इस वीडियो को बनाने वाले क्रिएटर को पार्टनर के रूप में प्रदान करता है. इसीलिए इस तरीके को यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम कहते हैं.

पार्टनर प्रोग्राम के द्वारा Youtube Se Paise Kaise Kamaye

पार्टनर प्रोग्राम के द्वारा Youtube Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों यदि हम YouTube पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं. तो हमें सर्वप्रथम कुछ YouTube की टर्म्स एंड कंडीशन है. जिनका हमें संपूर्ण रूप से पालन करना होगा. उसके बाद हम यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं. तो यह कंडीशन क्या है मैं आपको बताना चाहता हूं.

  • सबसे पहले आपको अपने YouTube चैनल पर 1000 सब्सक्राइब जोड़ने जरूरी है.
  • आपको पिछले 12 महीनों के अंदर 4000 घंटे का वॉच टाइम अपने यूट्यूब चैनल पर पूरा करना होगा. अर्थात हमें अपने यूट्यूब चैनल पर अपने वीडियो के 4000 घंटों का वॉच टाइम कंप्लीट करना होगा.
  • हमें गूगल ऐडसेंस का अकाउंट बनाना होगा. तथा उसे अपने यूट्यूब अकाउंट के साथ कनेक्ट करना होगा.

दोस्तों इस तरीके में हमें सर्वप्रथम अच्छे से अच्छा वीडियो कॉन्टेंट बनाना होगा. उसके बाद जब हमारे सब्सक्राइब उसे देखेंगे उससे हमारा वॉच टाइम बढ़ेगा. तथा सब्सक्राइबर की संख्या भी बढ़ेगी. इसीलिए हमें सबसे पहले अच्छे से अच्छा कॉन्टेंट बनाने के बारे में सोचना चाहिए.

स्पॉन्सर्ड प्रोडक्ट वीडियो में दिखाकर

दोस्तों हम अपने वीडियो में किसी भी तरह से प्रोडक्ट को दिखाकर. अपने यूट्यूब चैनल के द्वारा पैसे कमा सकते हैं. इस प्रकार से हम अपने यूट्यूब चैनल की रेवेन्यू को ना सिर्फ बढ़ा सकते हैं. परंतु अपने वीडियो को बनाने के पूर्व ही कुछ ऐसा प्राप्त कर सकते हैं.

स्पॉन्सर्ड प्रोडक्ट के द्वारा Youtube Se Paise Kaise Kamaye

स्पॉन्सर्ड प्रोडक्ट के द्वारा Youtube Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों इस तरीके को भी प्रयोग में लाने से पूर्व हमें अपने यूट्यूब चैनल को बहुत ही अच्छा ग्रो करना होगा. अर्थात हमें अपने सब्सक्राइब को बढ़ाना होगा. तथा अपने वीडियो के कांटेक्ट की क्वालिटी को सबसे उच्च स्तर पर रखना होगा. जिसके कारण से प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनियां हमारे चैनल की ओर आकर्षित हो. और वह हमें अपने प्रोडक्ट की स्पॉन्सर ऐड के लिए संपर्क करें. तथा उसका भुगतान करें. इसीलिए दोस्तों हमें सर्वप्रथम यूट्यूब के कांटेक्ट पर अधिक ध्यान देना चाहिए. जिसके द्वारा हमारा चैनल पर अधिक से अधिक ट्रैफिक प्राप्त हो. तथा अधिक से अधिक हमारे वीडियो पर इंप्रेशन तथा वॉच टाइम प्राप्त हो.

यूट्यूब प्रीमियम सर्विस के द्वारा

दोस्तों यह सब अच्छा तरीका है. यूट्यूब के द्वारा पैसे कमाने का. इस प्रकार की सर्विस में हम अपने सब्सक्राइबर को कुछ ऐसी सर्विस अर्थात ऐसे वीडियोस देते हैं. जो कि टोटल ऐड फ्री होते हैं तथा उसका हम एक मेंबरशिप के द्वार पर कुछ पैसा लेते हैं. इस प्रकार से हमें डायरेक्टली सब्सक्राइबर के द्वारा पैसे प्राप्त होते हैं. ना कि यूट्यूब के एड्स के द्वारा.

यूट्यूब प्रीमियम के द्वारा Youtube Se Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब प्रीमियम के द्वारा Youtube Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों इस तरीके से पैसा कमाने से पहले हमें अपने वीडियो के कांटेक्ट को बहुत ही अच्छा तथा यूनिक बनाना होगा. अर्थात इस प्रकार की यूट्यूब वीडियो कोई भी ना दें. वह सिर्फ आप ही दे सकते हैं. ऐसा करना होगा तत्पश्चात कि हमें इस तरीके में सफलता मिलेगी. दोस्तों हमें समझना होगा कि कोई भी व्यक्ति आपको पैसे क्यों देगा. यदि आप उन्हें कुछ अच्छा विशेष नॉलेज नहीं देंगे. जोकि कोई भी यूट्यूब पर नहीं दे रहा है. अथवा अधिक पैसे ने दे रहा है.

किसी प्रोडक्ट अथवा सर्विस को YouTube पर बेचकर

दोस्तों यदि हां किसी प्रकार के प्रोडक्ट के निर्माता है. अथवा किसी सर्विस के देने वाले. तो हम यूट्यूब का प्रयोग का अपने प्रोडक्ट अथवा सर्विस को बेच सकते हैं. इस प्रकार से हम अपने किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार भी कर सकते हैं. तथा उसे ऑनलाइन बेच भी सकते हैं.

प्रोडक्ट अथवा सर्विस को बेचकर Youtube Se Paise Kaise Kamaye

प्रोडक्ट अथवा सर्विस को बेचकर Youtube Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों इस तरीके में हम आवश्यकता होती है. कि हम किसी प्रोडक्ट अथवा सर्विस. जिसकी हम निर्माता या प्रदाता हैं. उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारियां, विशेषताएं, लाभ, तथा अधिक से अधिक उनका विवरण अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो के रूप में दिखाते रहें. जिसके द्वारा यूट्यूब उस प्रकार की ऑडियंस जो उस प्रोडक्ट अथवा सर्विस का प्रयोग करना चाहती है. उनको Youtube  दिखाता है. जिसके द्वारा वह प्रोडक्ट बिकता है. और इस प्रकार से हम हम यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं. अपने प्रोडक्ट को तथा सर्विस को बेचकर भी पेसा कमा सकते. 

गेमिंग चैनल के द्वारा

दोस्तों यदि आप अच्छे गेम खेलने वाले Player हैं. तथा गेम खेलने का बहुत शौक रखते हैं. तो एक गेमिंग चैनल के द्वारा यू ट्यूब से पैसा कमा सकते हैं. इस प्रकार के चैनल में हमें Game  से रिलेटेड वीडियोस पोस्ट करना होता है. जो कि हमारे द्वारा Play गई होती हैं.

गेमिंग चैनल के द्वारा Youtube Se Paise Kaise Kamaye

गेमिंग चैनल के द्वारा Youtube Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों गेमिंग चैनल के द्वारा बहुत से ऐसे तरीके हैं. जिनसे हम पैसा कमा सकते हैं पहला तरीका तो इस पोस्ट के शुरुआत में ही दिया हुआ है. यूट्यूब चैनल पार्टनर के द्वारा हम जिससे पैसा कमा सकते हैं. परंतु इस प्रकार के चैनल से हम और भी पैसा कमा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर रिहान किसी वीडियो गेम का स्पॉन्सर गेमिंग खेल का अर्थात यदि कोई नया गेम मार्केट में आता है. और यदि हम एक अच्छे गेमिंग चैनल के मालिक हैं. जिस पर बहुत अधिक ट्रैफिक आता है. तो नए गेम कंपनी हमें उस दिन तो अपने चैनल पर ब्रॉडकास्ट करने का अच्छा खासा पैसा देते हैं. साथ ही हम अपने इस प्रकार के चैनल में सुपर चैट twitch तथा अन्य प्रकार के एप्स का प्रयोग करके. भी अपने फैंस की मदद से पैसे कमा सकते हैं.

Affiliate Marketing

दोस्तों Affiliate Marketing की एक बहुत ही अच्छा तरीका है. यूट्यूब से पैसे कमाने का Affiliate Marketing किसी अन्य कंपनी का प्रोडक्ट अथवा सर्विस का प्रमोशन करके उनके उनके प्रोडक्ट हस बस सर्विस को सेल कराना एफिलिएट मार्केटिंग कहलाता है. इस प्रकार मार्केटिंग में हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

Affiliate Marketing के द्वारा Youtube Se Paise Kaise Kamaye

Affiliate Marketing के द्वारा Youtube Se Paise Kaise Kamaye

इस तरीके के लिए हमें सर्वप्रथम कुछ ऐसे Affiliate Marketing प्रोग्राम वाली वेबसाइट है. जो अपने प्रोडक्ट, सर्विस सेल की ली है हमें Affiliate Marketing कमीशन प्रदान करती हूं इन पर जाकर लॉगइन होना होता है. तथा अपने सभी अकाउंट डिटेल को सबमिट कर अप्रूवल प्राप्त करना होता है. जिसके बाद हम अपने यूट्यूब चैनल पर वेबसाइट के प्रोडक्ट सर्विस को बेचकर अपना Affiliate कमीशन कमा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर Amazon Affiliate Marketing सबसे आसान तथा सबसे अच्छा Affiliate Marketing वेबसाइट है. जिस पर हम आसानी से Affiliate Marketing अकाउंट बना सकते हैं. तथा अपने यूट्यूब अकाउंट पर अमेजॉन के प्रोडक्ट के द्वारा अपना एफिलिएट कमिशन प्राप्त कर सकते हैं.

ऑनलाइन कोर्स को बेचकर

दोस्तों यदि आप एक टीचर या इंस्ट्रक्टर है. जोकि अपने ज्ञान को देना देना चाहते हैं. और वह ज्ञान या जानकारियां लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है. तो आप ने ज्ञान की अथवा जानकारियों की वीडियो बनाकर से यूट्यूब के माध्यम से बेच सकते हैं. इस प्रकार से आप अपने वीडियो को भेज को अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

ऑनलाइन कोर्स बेचकर Youtube Se Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन कोर्स बेचकर Youtube Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों यूट्यूब में एक फंक्शन होता है. जिसके द्वारा आप कुछ प्राइवेट वीडियोस अपलोड कर सकते हो. जिन्हें सिर्फ आपके द्वारा प्रोवाइड की हुई मेंबर से मेंबर से परचेस करने. पर ही उसे देखा जा सकता है. इस प्रकार से आप अपने सब्सक्राइबर को प्रोत्साहित करते हैं. कि आपका वह प्लस सब्सक्रिप्शन खरीदें. और वह वीडियोस को देखें इस प्रकार से आप अपने वीडियो कोर्स इसको आसानी से यूट्यूब पर भेज सकते हैं. तथा इनसे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस पूरे पोस्ट से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं. यदि हमें यू ट्यूब से पैसा कमाना है. तो हमें सर्वप्रथम अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करना होगा. अर्थात अपने वीडियो कांटेक्ट को अधिक से अधिक आकर्षक अच्छा और जिसे लोग देखना पसंद करें. इस प्रकार का बनाना जरूरी होता है. क्योंकि दोस्तों हमें यह समझना होगा. यदि हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब अर्थात ट्रैफिक नहीं आएगा. तो हम यूट्यूब से किसी भी तरह की इनकम नहीं कर सकते. सीधे शब्दों में कहा जाए तो यदि हमें यू ट्यूब से पैसा कमाना है. तो हमें अच्छा वीडियो कॉन्टेंट जनरेट करते बनना चाहिए. तथा उसे अच्छे से अच्छे तरीके से प्रजेंट करते भी बनना चाहिए.

तो दोस्‍तो इस पोस्‍ट मेंने Youtube Se Paise Kaise Kamaye बताया है। जो कि सबसे फायदेमंद वाले tarike है। दोस्‍तो इस पोस्‍ट को पढ़कर यदि आपको अच्‍छा लगा हो। तो कृपया इसे ज्‍यादा से ज्‍यादा शेयर करे और कमेंट मेंं अपनी प्रतिक्रिया अवश्‍य दे।

This Post Has 5 Comments

  1. unicorn kitty stuffed animal

    Its like you read my mind! You appear to know so much about this, like you wrote
    the guide in it or something. I think that you could do with a few %
    to pressure the message house a bit, but other than that, this is fantastic blog.
    An excellent read. I’ll certainly be back.

  2. extra large unicorn stuffed animal

    What a stuff of un-ambiguity and preserveness of valuable know-how about unpredicted feelings.

  3. unicorn

    What’s up, this weekend is pleasant in support of me, since this occasion i am reading this impressive informative post here at
    my house.

  4. site

    Excellent items from you, man. I have have in mind your stuff previous to and you are just extremely wonderful.
    I actually like what you have received here, certainly like what you are stating and the way in which wherein you assert
    it. You are making it entertaining and you still care
    for to keep it sensible. I can not wait to learn far more from you.
    That is really a great web site.

Comments are closed.