Domicile certificate in hindi – स्थाई मूल निवास प्रमाण पत्र होता क्या है – किस प्रकार से बनवा सकते हैं

Domicile certificate in hindi

दोस्तों आज हमें इस पोस्ट में देखने वाले हैं. पढ़ने वाले हैं कि आखिर Domicile Certificate In Hindi होता क्या है दोस्तों वैसे तो आपने Domicile Certificate का नाम पहले भी सुना होगा दोस्तों यदि आप नहीं जानते हैं. कि Domicile Certificate क्या होता है तो यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से समझ जाएंगे कि डोमिसाइल सर्टिफिकेट होता क्या है. इसकी हमें क्या आवश्यकता है और हम इसको कैसे बनवा सकते हैं. यह सभी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त हो जाएंगी.

दोस्तों को Domicile Certificate अर्थात मूल निवास प्रमाण पत्र कहलाता है. दोस्तों डोमिसाइल सर्टिफिकेट की आवश्यकता हमें बहुत सारी जगह पर पड़ती है. उदाहरण के तौर पर यदि हम इसी स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं. तो हमें Domicile Certificate की आवश्यकता होती है. कॉलेज में एडमिशन लेना है. तो भी इसकी आवश्यकता पड़ती है. तथा यदि हमें किसी भी प्रकार की राज्य परीक्षा नौकरी के हेतु भी इसकी आवश्यकता पड़ती है. दोस्तों Domicile Certificate का हिंदी में मतलब होता है. निवास प्रमाण पत्र होता है.

Domicile Certificate kya hota hai

दोस्तों Domicile Certificate मुख्यता भारत में लगभग सभी राज्य अपने राज्य के निवासियों को प्रदान करता है यह सर्टिफिकेट के द्वारा हर एक भारतीय नागरिक जिनके पास भारत की नागरिकता प्राप्त है वह जिस राज्य में निवास करते हैं उस निवास राज्य के द्वारा उन्हें यह प्रमाण पत्र दिया जाता है कि  नागरिक की उस राज्य में मूल रूप से निवास करता है और ये प्रमाण पत्र निवासी होने का प्रमाण पत्र होता है  की वो इस राज्य का निवासी है. इस प्रमाण पत्र के द्वारा वह नागरिक मुख्यता उस राज्य में मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं जो कि मुख्य रूप से उस राज्य को के नागरिकों को  राज्य सरकार के द्वारा प्राप्त होती है उसके लिए पात्र हो जाता है दोस्तों जब भी कोई सरकार अपने राज्य के लिए किसी भी प्रकार की कोई योजना अथवा कोई सुविधा शुरू करती है तो वह विशेष रूप अपने राज्य के नागरिकों को वह सुविधा प्रदान करती है इसका लाभ विशेषता वह नागरिक ही प्राप्त कर सकते हैं जिनके पास उस राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र हो जो कि यह सिद्ध करता है कि वह इस राज्य का नागरिक है

Domicile Certificate कैसे बनवा सकते हैं

दोस्तों Domicile Certificate को विशेषता दो तरीकों से बनवाया जा सकता है इन दोनों तरीकों में विस्तार पूर्वक समझाने की कोशिश करूंगा तो वह दोनों तरीके नीचे निम्नलिखित है

1  ऑनलाइन 

2  ऑफलाइन

ऑनलाइन माध्यम

दोस्तों ऑनलाइन तरीके में हम इंटरनेट के माध्यम से आसानी से अपने Domicile Certificate को प्राप्त कर सकते हैं और इस तरीके का प्रयोग करके हम अपने डोमिसाइल सर्टिफिकेट को बहुत ही जल्दी ही प्राप्त कर सकते हैं दोस्तों इस माध्यम के लिए आपको विशेषता अपने राज्य की वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर आपको अपने राज्य से जुड़ी ऑनलाइन सुविधाएं प्राप्त होती हैं यह वेबसाइट विशेषता ई डिस्ट्रिक्ट के नाम से रजिस्टर्ड होती हैं आप अपने राज्य के नाम के आगे e-district लगाकर गूगल में सर्च करके इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं इस वेबसाइट के द्वारा ना सिर्फ डोमिसाइल सर्टिफिकेट अपितु अनेकों प्रकार के आपके राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं

निचे में आपको हर राज्‍यो की ये वेबसाइटो की लिंक दे रहा हूँ जिनके माध्‍यम से आप अपने राज्‍यो की आनलाइन सुविधाओ को प्राप्‍त कर सकते है।

क्रमांक

राज्य के नाम

ई डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट लिंक

1

आंध्र प्रदेश

http://www.eseva.ap.gov.in/

2

अरुणाचल प्रदेश

https://eservice.arunachal.gov.in/

3

असम

https://www.edistrict.assam.gov.in/

4

बिहार

https://dit.bihar.gov.in/e-District.html

5

छत्तीसगढ़

https://edistrict.cgstate.gov.in/

6

गोवा

https://goaonline.gov.in/

7

गुजरात

https://digitalsevasetu.gujarat.gov.in/

8

हरियाणा

http://chdservices.gov.in/

9

हिमाचल प्रदेश

https://edistrict.hp.gov.in/

10

झारखंड

https://jharsewa.jharkhand.gov.in/

11

कर्नाटक

https://karunadu.karnataka.gov.in/edcs/Pages/e-District.aspx

12

केरल

https://thrissur.nic.in/

13

मध्य प्रदेश

http://mpedistrict.gov.in/Public/index.aspx

14

महाराष्ट्र

https://www.maharashtra.gov.in/

15

मणिपुर

https://www.eservicesmanipur.gov.in/

16

मेघालय

https://megedistrict.gov.in/

17

मिजोरम

https://edistrict.mizoram.gov.in/

18

नगालैंड

https://edistrict.nagaland.gov.in/

19

ओडिशा

https://edistrict.odisha.gov.in/

20

पंजाब

http://edistrict.punjabgovt.gov.in/

21

राजस्थान

https://rajasthan.gov.in/

22

सिक्किम

https://sikkim.gov.in/DepartmentsMenu/information-technology-department/Projects/e-district

23

तमिलनाडु

https://tnedistrict.tn.gov.in/

24

तेलंगाना

https://hyderabad.telangana.gov.in/

25

त्रिपुरा

https://edistrict.tripura.gov.in/

26

उत्तर प्रदेश

https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/

27

उत्तराखंड

https://edistrict.uk.gov.in/

28

पश्चिम बंगाल

https://edistrict.wb.gov.in/

नोट – ये सभी वेबसाइटे समय-समय पर अपडेट होती रहती है क्रपया उपयोग से पहले जॉच लेवे

ऑफलाइन माध्यम

दोस्तों ऑफलाइन माध्यम में आपको अपने डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए एक के ऑफलाइन फॉर्म भरना होता है जिसे आपको उसके द्वारा उसमें कुछ सर्टिफिकेट तथा कुछ डॉक्यूमेंट उदाहरण के रूप में आधार कार्ड आपके घर का स्थाई पता एवं अन्य डॉक्यूमेंट को संलग्न करके अपने राज्य के लोक सेवा केंद्र में जाकर जमा करना होता है तथा आप कुछ निर्धारित फीस जमा करने के पश्चात वह आपको एक निश्चित समय सीमा प्रदान कर देंगे जिसके पश्चात आप उसी लोक सेवा केंद्र में जाकर अपने डोमिसाइल सर्टिफिकेट को प्राप्त कर सकते हैं

Domicile Certificate के लाभ

दोस्तों डोमिसाइल सर्टिफिकेट की वैसे तो बहुत सारे लाभ हैं तथा इस सर्टिफिकेट के द्वारा आप बहुत सारी सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं परंतु मैं आपको कुछ विशेष सुविधाएं बता रहा हूं जो की विशेषता डोमिसाइल सर्टिफिकेट के द्वारा ही आप प्राप्त कर सकते हैं वे सारी सुविधाएं नीचे निम्नलिखित हैं-

  1. डोमिसाइल सर्टिफिकेट के द्वारा हम अपने राज्य की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं प्राप्त कर सकते हैं
  2.  डोमिसाइल सर्टिफिकेट के द्वारा हम राज्य के सरकारी स्कूल तथा कॉलेज में राज्य के लिए निर्धारित की हुई सीट्स जिन पर केवल उस राज्य के नागरिकों का ही एडमिशन हो सकता है उन सीटों पर हम इस सर्टिफिकेट के द्वारा एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं
  3.  डोमिसाइल सर्टिफिकेट के द्वारा हम अपने राज्य की मैं मिलने वाली स्कॉलर छात्रवृत्ति को भी प्राप्त कर सकते हैं
  4.  डोमिसाइल सर्टिफिकेट के द्वारा हम राज्य सरकार द्वारा प्राप्त किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद जो कि राज्य सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों को प्रदान की जा रही है उसे भी प्राप्त कर सकते हैं
  5.  राज्य सरकार द्वारा निकाली गई सरकारी विभाग की नियुक्ति जिन पर सर राज्य के नागरिकों को काही निर्धारण है उन सीटों पर नौकरी प्राप्त करने के लिए हमें डोमिसाइल सर्टिफिकेट की आवश्यकता ही पड़ती है
  6.  राज्य द्वारा प्रदान की जाने वाली जाति जनजातीय वर्ग के लोगों को प्रदान की जाने वाली  सेवा चाहे वह किसी संस्थान में प्रवेश के हेतु अथवा किसी सरकारी कार्यालय में नियुक्ति के हेतु प्रदान की जाने वाली सुविधाएं केवल डोमिसाइल सर्टिफिकेट के द्वारा ही प्राप्त की जा सकती हैं

निष्कर्ष

दोस्तों इस पूरे पोस्ट में मैंने आपको यह समझाने की कोशिश की है कि आंखें डोमिसाइल सर्टिफिकेट अर्थात स्थाई मूल निवास प्रमाण पत्र होता क्या है यह किस प्रकार से बनवा सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण इस सर्टिफिकेट के द्वारा हमें क्या लाभ प्राप्त होता है दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आकर समझ गए होंगे कि डोमिसाइल सर्टिफिकेट होता क्या है और यह कितना महत्वपूर्ण है दोस्तों डोमिसाइल सर्टिफिकेट के द्वारा बहुत सारी राज्य सरकार द्वारा प्राप्त सुविधाओं को ना सिर्फ पा सकते हैं अपितु भविष्य में आने वाली और भी सुविधा है जो की विशेषता राज्य के द्वारा उनके नागरिकों को प्राप्त की जाती है प्रदान की जाती है उनका अभी आप लाभ ले सकते हैं 

 

दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसा लगा आप इसको कमेंट में अवश्य ही बताएं यदि कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उसे भी कमेंट में जरूर शेयर करें और यह पोस्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर करें