E-mail क्या होता है – E-mail के प्रकार – E-mail के फायदे जाने इस पोस्ट में

दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे की Email kya hai दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं आज का युग इंटरनेट का युग है। जिसमें इंटरनेट के माध्यम से हम बहुत सारे कामों को आसानी से कर पाते हैं। इंटरनेट की दुनिया में E-mail एक ऐसा माध्यम है। जिसके द्वारा हम अपने किसी भी संदेश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से कुछ ही समय में पहुंचा सकते हैं। दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं-  

कि पारंपरिक तौर से यदि हम अपने संदेश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजते हैं। तो उसके लिए हमें पत्र, स्पीड पोस्ट, कोरियर अथवा किसी प्रकार की डाक सेवा का सहारा लेना पड़ता है। दोस्तों इस पारंपरिक तौर पर पत्र को हमें एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने में कुछ दिनों का समय लगता है। दोस्तों जब इंटरनेट हमारे पास मौजूद नहीं था। तब यह सुविधा सबसे ज्यादा उपयोगी थी। परंतु दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं- आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है। तो इंटरनेट के इस युग में E-mail  इस आवश्यकता को बहुत ही आसानी से हमारे आज के जीवन में उपयोगी हो चुका है। दोस्तों E-mail एक ऐसा माध्यम बन चुका है। जिसके द्वारा हम आसानी से आज के समय में ना सिर्फ अपने संदेश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से भेज देते हैं। अपितु इसके माध्यम से हम किसी भी प्रकार की फोटो वीडियो अथवा किसी भी प्रकार की फाइल को भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से भेज सकते है।

E-mail की परिभाषा क्या है

दोस्तों E-mail  की परिभाषा को यदि समझा जाए तो E-mail  दो शब्दों से मिलकर बना है। पहला E तथा दूसरा मेल दोस्तों पहले शब्द E का मतलब है इलेक्ट्रॉनिक तथा दूसरा शब्द मेल जो कि हमारे पारंपरिक दौर के समय के अनुसार समझा जाए अर्थात पत्र कहलाता है दोस्तों इन दोनों शब्दों को जोड़ कर E-mail की उत्पत्ति होती है अर्थात E-mail  का मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल दोस्तों इस प्रकार का से हम कह सकते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक्स माध्यम के द्वारा भेजा हुआ पत्र  E-mail कहलाता है

E-mail एड्रेस क्या होता है

दोस्तों E-mail  एड्रेस एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स एड्रेस कहलाता है। जोकि हर एक इंटरनेट यूजर का अलग-अलग होता है। जिसे कोई भी यूजर अपने अनुसार इंटरनेट में जनरेट करता है। उदाहरण के तौर पर यदि हमें अपने पत्र को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना होता है। तो हमें आवश्यकता सबसे पहले उस स्थान के एड्रेस की होती है। जहां हम अपने पत्र को भेजना चाहते हैं। ठीक इसी प्रकार से जब भी हमें E-mail  भेजना होता है। तो हमें जिस व्यक्ति को E-mail  भेजना होता है। उसके E-mail  एड्रेस की आवश्यकता होती है। दोस्तों E-mail  एड्रेस अधिकतर @gmail.com, @gov.in  के फॉर्म में प्रदर्शित होती है। यह इंटरनेट का एक प्रकार का प्रोटोकॉल होता है। जिसके माध्यम से इंफॉर्मेशन एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचती है।

E-mail के प्रकार

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं की इमेज आज के समय में कितना उपयोगी हो चुका है दोस्तों इसी प्रकार से E-mail कुछ अलग अलग प्रकारों में बटा हुआ है इन प्रकारों को इन मेलों के उपयोग के अनुसार वर्गीकृत किया गया है जिन के प्रकार निम्नलिखित हैं

One to One E-mail

One to One Email kya hai दोस्तों यह सबसे सामान्य प्रकार का E-mail  होता है। जिसमें कोई एक व्यक्ति किसी एक व्यक्ति को E-mail  भेजता है। इसीलिए इस प्रकार के E-mail  को One to One E-mail  कहते हैं। दोस्तों यह प्रकार कुछ हमारे पारंपरिक तौर से भेजे जाने वाले पत्र की भांति ही कहलाता है। दोस्तों यह प्रकार का इमेज बहुत अधिक संख्या में सामान्यता प्रयोग में लाया जाता है।

न्यूज़लेटर E-mail

दोस्त न्यूज़लेटर E-mail  एक प्रकार का ऐसा E-mail  कहलाता है। जिसके द्वारा कोई भी वेबसाइट विशेषता ब्लॉग वेबसाइट अपने सब्सक्राइबर को किसी भी प्रकार की नई जानकारी जो है। अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करते हैं उसे अपने सब्सक्राइबर को बताने के लिए इस प्रकार के E-mail का उपयोग करते हैं।

One to Many E-mail

दोस्तों जब कोई व्यक्ति किसी भी इंफॉर्मेशन को अधिक से अधिक संख्या में लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। तो इस प्रकार के E-mail  का प्रयोग करते हैं। इस प्रकार का इमेज विशेषता किसी भी प्रकार की सेल, अथवा ऑफर को बताने के लिए अथवा किसी विशेष इंफॉर्मेशन को पहुंचाने के लिए किया जाता है। दोस्तों इस प्रकार के इंफॉर्मेशन E-mail  को यूज़र अधिक अधिक लोगों को भेजता है इसीलिए इसे  वन टू मेनी E-mail  कहते हैं।

डाइजेस्ट E-mail

डाइजेस्ट Email kya hai दोस्तों इस प्रकार का E-mail  विशेषत: ब्लॉग वेबसाइट के द्वारा किया जाता है। इस प्रकार की E-mail  में सेडंर अपनी पूरे महीने के लिखे हुए। कांटेक्ट को अपने सब्सक्राइबर तक पहुंचाने, के लिए इस प्रकार के मेल का प्रयोग करते हैं। जिससे कि वह अपने सब्सक्राइबर को इंफॉर्मेशन दे सके हैं। कि उनकी वेबसाइट पर इस महीने कौन-कौन से नए पोस्ट प्रदर्शित किए गए हैं।

Dedicated E-mail

दोस्तों डेडीकेटेड E-mail  वे इमेल कहलाते हैं। जिनके द्वारा यूजर अपने E-mail  को विशेष अपनी विशेष व्यक्तियों को भेजते हैं। जिसके माध्यम से वह विशेषता अपने इंफॉर्मेशन एक Dedicated पर्सन को भेजते हैं। दोस्तों इस प्रकार की E-mail  का उपयोग विशेषता किसी भी प्रकार की सेल को बढ़ाने के लिए अथवा किसी भी प्रकार के सर्वे को के फीडबैक को प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

स्पॉन्सर्ड E-mail

स्पॉन्सर्ड Email kya hai दोस्तों आज के दौर में स्पॉन्सर्ड E-mail  एक प्रकार से नया तरीका बन गया है। अधिक से अधिक मार्केटिंग करने का। दोस्तों आज कें इस समय में स्पॉन्सर्ड E-mail  डिजिटल मार्केटिंग का एक ऐसा तरीका है। जिसके माध्यम से आज के समय में लोग एफिलिएट मार्केटिंग अपनी वेबसाइट की सेल को बढ़ाने के लिए प्रयोग करते हैं। अधिक से अधिक अपने कस्टमर को अपने प्रोडक्ट तथा सर्विस के बारे में बताने के लिए इस प्रकार के E-mail  को किया जाता है।

सोशल मीडिया E-mail

सोशल मीडिया Email kya hai दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं आज के समय में सोशल मीडिया कितना अधिक लोकप्रिय हो चुका है। दोस्तों हम सोशल मीडिया पर जो भी एक्टिविटी करते हैं। जैसे कि किसी व्यक्ति की फोटो अथवा वीडियो को लाइक शेयर अथवा कमेंट करते हैं। तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हमारे रजिस्टर्ड E-mail  पर एक प्रकार का मेल भेजता है। जिससे कि हमें यह इंफॉर्मेशन मिलती है। कि हमारे प्रोफाइल पर किस किस तरह की एक्टिविटी हो रही हैं। इस प्रकार की E-mail  को हम सोशल मीडिया E-mail  कहते हैं।

E-mail के माध्यम अथवा प्लेटफार्म

दोस्तों E-mail  के प्लेटफार्म अथवा माध्यम वह कहलाते हैं। जिनकी मदद से हम E-mail की सर्विस को उपयोग करते हैं। विशेषता यह माध्यम अथवा प्लेटफार्म फ्री अर्थात बिना किसी शुल्क के हमें अपनी सर्विस प्रोवाइड कराते  हैं। दोस्तों मैं आपको कुछ विशेषता लोकप्रिय प्लेटफार्म बता रहा हूं। जिनके माध्यम से आप आसानी से E-mail  का ई सर्विस का उपयोग कर सकते हैं-

Gmail

दोस्तों जीमेल गूगल के द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सबसे अधिक लोकप्रिय सर्विस E-mail  सर्विस है जिसके माध्यम से आप आसानी से E-mail  का एक स्थान से दूसरे स्थान तक गिर सकते हैं दोस्तों जीमेल दुनिया में सबसे अधिक उपयोग में की जाने वाली E-mail  प्लेटफार्म है दोस्तों यदि आप भी E-mail  का उपयोग करना चाहते हैं तो जीमेल का प्रयोग जरूर करना चाहिए

Yahoo

दोस्तों yahoo भी एक प्रकार की E-mail  सर्विस प्रोवाइडर करने वाला प्लेटफार्म है दोस्तों याहू में ना सिर्फ हम E-mail  सर्विस का उपयोग कर सकते हैं परंतु इसके माध्यम से हमें पूरे विश्व की लेटेस्ट न्यूज़ भी बहुत ही आसानी से हमें प्राप्त होती है तथा दोस्तों याहू बहुत ही पुरानी वेबसाइट है जिसने शुरुआत के समय E-mail  सर्विस का को लोगों तक पहुंचाया है

रेडिफमेल

दोस्तों Rediffmail भी एक प्रकार से E-mail  सर्विस प्रोवाइडर है। जिसके माध्यम से आप E-mail  सर्विस का उपयोग कर सकते हैं। दोस्तों रेडिफ एक बहुत ही लोकप्रिय वेबसाइट है। इसके माध्यम से ना सिर्फ आप E-mail  सर्विस का उपयोग कर सकते हैं। अपितु लेटेस्ट न्यूज़ शेयर मार्केट की जानकारियां भी आप इसके माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

हॉटमेल

दोस्तों हॉटमेल भी प्रकार से हमें इंटरनेट में E-mail  सर्विस का प्रोवाइडर ही है। यह सर्विस Microsoft के दारा जारी की हुई सेवा है।  जिसके द्वारा हम अपने E-mail को भेज सकते हैं। दोस्तों हॉटमेल भी एक बहुत ही लोकप्रिय प्लेटफार्म है।

E-mail के फायदे

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं- कि E-mail  के द्वारा हम आसानी से इंफॉर्मेशन को भेज सकते हैं। परंतु दोस्तों में आपको इसके कुछ बहुत ही लोकप्रिय फायदे बताता हूं। जो कि निम्नलिखित हैं-

  1. दोस्तों E-mail के माध्यम से हम बहुत ही आसानी से अपने पत्र को एक स्थान से दूसरे स्थान तक कुछ ही सेकंड में भेज सकते हैं।
  2. E-mail के माध्यम से हम अपने व्यापार को भी बढ़ा सकते हैं। आसानी से अपने कस्टमर को अपने नए प्रोडक्ट अथवा सर्विस के बारे में प्रचार प्रसार कर सकते हैं।
  3. अपने ब्लॉग वेबसाइट का ट्रैफिक भी हम E-mail के माध्यम से बढ़ा सकते हैं।
  4. E-mail के माध्यम से हम एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं।
  5. E-mail के माध्यम से हम अपने सब्सक्राइब के साथ अपने रिश्तो को और गहरा करके अपने यूट्यूब अथवा किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक से अधिक संख्या में सब्सक्राइबर को प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि हम इस पूरे पोस्ट में पढ़ कर समझ ही चुके होंगे कि Email kya hai । दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको E-mail  के बारे में जरूरी है। सभी चीजों के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है। इस पोस्ट को पढ़कर आप बहुत ही आसानी से समझ जाएंगे। कि आखिर E-mail  क्या होता है। E-mail किन-किन माध्यमों से किया जा सकता है। E-mail  के द्वारा हम किस किस तरह से अपने ना सिर्फ इंफॉर्मेशन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेज सकते हैं। अपितु अपने व्यापार को भी इसके माध्यम से बढ़ा सकते हैं।

दोस्तों इस पोस्ट को यदि आप को पढ़कर अच्छा लगा तो कृपया नीचे अपना मूल्यवान फीडबैक कमेंट के रूप में अवश्य दें। और यदि कोई नई जानकारी आप प्राप्त करना चाहते हैं। जिस तो उसे भी कमेंट में अवश्य लिखें।